कानपुर। रेल्वे ने पहला टॉयलेट फिलटेट इंजन का कानपुर लोको शेड में उद्घाटन किया है।
विदित हो रेल के इंजनों में टॉयलेट की सुविधा उपलब्ध नहीं है। कानपुर में एक रेल इंजन में इसका प्रयोग किया गया है। आने वाले दिनों में दूसरे रेल इंजनों में भी फिल्टेट टॉयलेट लगाए जायेंगे।