रायपुर–27 अप्रैल 2024। रेल यात्रियो की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन के द्वारा एक समर स्पेशल ट्रेन 08291/ 08292 बिलासपुर-यशवंतपुर-बिलासपुर समर स्पेशल ट्रेन बिलासपुर एवं यशवंतपुर के मध्य 09 फेरो के लिये चलाई जायेगी ।
यह गाड़ी बिलासपुर से प्रत्येक शनिवार एवं मंगलवार को ट्रेन नंबर 08291 बिलासपुर-यशवंतपुर समर स्पेशल ट्रेन दिनांक 30 अप्रैल से 28 मई, 2024 तक तथा इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी यशवंतपुर से प्रत्येक सोमवार एवं गुरुवार को ट्रेन नंबर 08292 यशवंतपुर-बिलासपुर समर स्पेशल ट्रेन दिनांक 02 से 30 मई, 2024 तक चलेगी । इस स्पेशल ट्रेन में 2 एसएलआर, 06 सामान्य, 10 स्लीपर, 02 एसी थ्री, 01 एसी-टू श्रेणी सहित कुल 21 कोच होंगे।