रायपुर– 05 जून। प्रतिवर्ष 05 जून को संपूर्ण राष्ट्र में विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन किया जाता है । इस अवसर पर वृक्षारोपण एवं पर्यावरण से संबंधित अनेको कार्यक्रम भी आयोजित किये जाते है ।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल में आज दिनांक 5 जून 2024 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण के प्रति सभी लोगों में जन जागरूकता बढ़ाने हेतु मंडल रेल प्रबंधक श्री संजीव कुमार द्वारा रेलवे क्षेत्र उरकुरा में पौधारोपण किया गया । एवं मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में पर्यावरण संरक्षण की शपथ अधिकारियों कर्मचारियों को दिलाई गई।
पर्यावरण को बचाने के लिए अपनी दैनिक जीवन में हर संभव बदलाव लाने एवं अपने परिवार, मित्रों और अन्य लोगों को पर्यावरण के अनुकूल आदतों और व्यवहारों के महत्व के विषय में सतत रूप से प्रेरित करने की बात कही ।
पौधा रोपण का कार्यक्रम उरकुरा रेलवे परिसर में अध्यक्षा सेक्रो श्रीमती मेघा एस. कुमार एवं सेक्रो की पदाधिकारी एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रा) श्री आशीष मिश्रा एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) श्री राजेंद्र कुमार साहू रायपुर रेल मंडल के अधिकारियों सहित संबंधित कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहें। एवं वृक्षारोपण में अपना योगदान दिया। जिसमे फलदार, छायादार एवं औषधीय पौधे लगाये । प्रकृति की हरियाली की बढ़ोत्तरी हेतु वृक्षरोपण किया गया।