26.2 C
Chhattisgarh
Sunday, September 15, 2024

गोंदिया-छपरा के मध्य चल रही समर स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग से रवाना होगी

रायपुर – 08 मई’ 2024। उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज स्टेशन में आधुनिकरण का कार्य किया जा रहा है । इस कार्य एक दौरान दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली 08795/08796 गोंदिया-छपरा-गोंदिया के मध्य चल रही समर स्पेशल ट्रेन मानिकपुर-प्रयागराज जंक्शन-प्रयागराज रामबाग-बनारस के स्थान यह गाड़ी परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी जंक्शन-जिवनाथपुर-बनारस जौनपुर जंक्शन होकर चलेगी ।

Latest news
Related news