28.7 C
Chhattisgarh
Friday, January 17, 2025

सूरत एवं ब्रह्मपुर के मध्य तीन अतिरिक्त फेरे के लिए चलेगी समर स्पेशल ट्रेन 

रायपुर : 01 मई ।  रेल यात्रियो की मांग एवं सुविधाओ को ध्यान में रखते हुए सूरत एवं ब्रह्मपुर (उड़ीसा) के मध्य तीन अतिरिक्त फेरे के लिए समर स्पेशल ट्रेन की सुविधा दी जा रही है । 09069/09070 सूरत-ब्रह्मपुर-सूरत साप्ताहिक समर स्पेशल की सुविधा दिनांक 01 से 17 मई, 2024 तक इस गाडी का परिचालन रहेगा ।

09069 सूरत-ब्रह्मपुर साप्ताहिक समर स्पेशल का परिचालन दिनांक 01, 08 एवं 15 मई, 2024 को प्रत्येक बुधवार को सूरत से रवाना होगी । इसी प्रकार विपरीत 09070 ब्रह्मपुर-सूरत साप्ताहिक समर स्पेशल का परिचालन दिनांक 03, 10 एवं 17 मई, 2024 को प्रत्येक शुक्रवार को इस गाड़ी का परिचालन सूरत से होगा । इस गाड़ी में कुल 22 कोच उपलब्ध रहेंगे ।

Latest news
Related news