27.2 C
Chhattisgarh
Sunday, September 15, 2024

सड़क सुरक्षा,केंसर से बचाव एवं मतदान जागरूकता वांकाथान

रायपुर। शहर के मरीन ड्राइव तेलीबांधा तालाब परिसर में रविवार प्रातः 06 बजे से सड़क सुरक्षा,स्वास्थ्य संवर्धन कैेंसर से बचाव एवं मतदान जागरूकता के लिए वांकाथान का आयोजन बालको मेडिकल सेंटर, लीड एजेंसी (सड़क सुरक्षा) स्टे फिट विथ मी ग्रुप, माई.एफ.एम., रिलायंस लाईफ सांईस मेफेयर, शिंराज, अजय पब्लिसिटी, मरविक, योगा इंस्टीटयूट सहित विभिन्न सामाजिक संगठनो के द्वारा किया गया। इस अवसर पर पारंपरिक रूप से आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला में स्वास्थ्य संवर्द्धन के लिए एरोबिक्स, जुंबा, सड़क सुरक्षा तथा मतदाता जागरूकता हेतु संगीतमय नुक्कड़ नाटक सहित अन्य रोचक कार्यक्रमों के साथ केंसर से बचाव के उपायों तथा उपचार के प्रबंधों के बारे में विस्तार से बताया गया।

अंतर्विभागीय लीड एजेंसी सड़क सुरक्षा,अध्यक्ष संजय शर्मा ने सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के उपायों के बारे में अवगत कराते हुए बताया कि मात्र सीट बेल्ट एवं हेलमेट लगाने मात्र से सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु की संभावना लगभग 40 प्रतिशत तक कम हो जाती है गत वर्ष सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु कारित 4017 लोगो ने हेलमेट एवं 673 ने सीट बेल्ट नहीं पहना था। इस अवसर पर स्टे फिट विथ मी ग्रुप प्रमुख शुभांगीजी एवं टीम ने उर्जावान जुम्बा तथा स्वास्थ्य वर्द्धन के लिये ऐरोबिक्स के साथ-साथ नशे में वाहन चालन सहित अन्य लापरवाहियों से परिवार/ समाज पर दुष्प्रभाव के बारे में अत्यंत रोचक नुक्कड़ नाटक की संगीतमय प्रस्तुति दी गई।

उपस्थित जनसमुदाय को निष्पक्ष एवं निडर होकर मतदान हेतु शपथ दिलाई गई। तत्उपरांत तेलीबांधा तालाब के सामने मुख्य मार्ग से घड़ी चौक एवं वापस मरीन ड्राइव तेलीबांधा तालाब तक तक विभिन्न आयु वर्ग के विशाल जन-समुदाय द्वारा जन-जागरूकता रैली/वांकाथाना कार्यक्रम में चिकित्सकों/चिकित्साकर्मियों प्रशासनिक अधिकारियों, सी.आर.पी.एफ. पुलिस कर्मियों सहित विभिन्न सामाजिक संस्थानों के प्रतिनिधि, मीडिया कर्मी, योग साधक, खिलाडी/जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Latest news
Related news