28.7 C
Chhattisgarh
Friday, January 17, 2025

नकली सोना गिरवी रखकर ठगी करने वाले गिरफ्तार

रायपुर। प्रार्थी महेश कुमार थवाईत ने थाना विधानसभा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसका दोंदेकला में श्री सांई ज्वेलर्स के नाम से ज्वेलरी दुकान है। दिनांक 19.03.2024 को प्रार्थी की दुकान में विशाल कुमार सोनी नाम का व्यक्ति आकर प्रार्थी को सोना गिरवी रखने के लिये सोने के ब्रेसलेट के साथ उसका रसीद एवं आधार कार्ड दिखाते हुए कहा कि मुझे इसे गिरवी रखकर जमीन खरीदने हेतु पैसे की अत्यंत आवश्यकता है, उसके द्वारा लाये गये ब्रेसलेट में हॉलमार्क अंकित था तथा रसीद व आधार कार्ड भी दिया जिसके आधार पर प्रार्थी ने ब्रेसलेट वजनी 61 ग्राम 740 मि.ग्रा. को अपने पास गिरवी रखकर उक्त व्यक्ति को 02 लाख 50 हजार रूपये नगद दिया।

Latest news
Related news