25.2 C
Chhattisgarh
Monday, June 30, 2025

रायपुर प्रेस क्लब चुनाव की घोषणा,17 फरवरी को होगा मतदान

अपर कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी बीसी साहू ने सूचना जारी की

रायपुर। रायपुर प्रेस क्लब के चुनाव की आखिरकार घोषणा कर दी गई है। अपर कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी बीसी साहू ने इसकी सूचना जारी करते हुए अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव और कोषाध्यक्ष के एक-एक पद और संयुक्त सचिव के दो पदों के लिए निर्वाचन की तिथि जारी की है। चुनाव में हिस्सा लेने के लिए 2 फरवरी से नामांकन भरे जा सकेंगे। नाम वापसी और अभ्यर्थियों की सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद 17 फरवरी को मतदान कराया जायेगा। प्रेस क्लब के सदस्यो को लंबे समय से चुनाव का इंतजार था। चुनाव की तिथि की घोषणा होने के बाद पत्रकारों ने खुशी जाहिर की है।

Latest news
Related news