लाओस। रामलाल को लेकर विदेश से भी अच्छी खबर है। अयोध्या दक्षिण पूर्वी एशिया के देश लाओस ने अयोध्या के श्री रामलला पर एक डाक टिकट जारी किया है। इस खास डाक टिकट पर भगवान राम की फोटो बनी हुई है। वहीं, दूसरे टिकट में गौतम बुद्ध नजर आ रहे हैं। यह खास डाट टिकट दोनों देशों की सम्मिलित सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इसे लेकर सोशल मीडिया पर लिखा कि लाओस पीडीआर के डीपीएम और एफएम सलेउमक्से कोमासिथ के साथ अच्छी बैठक हुई।
गर्मजोशी भरे आतिथ्य के लिए उनका धन्यवाद। मेकांग गंगा सहयोग के तहत लाओस के लिए 10 त्वरित प्रभाव परियोजनाओं (क्यूआईपी) पर समझौता ज्ञापनों का आदान-प्रदान और सफल डिजिटल समाधान साझा करने में सहयोग को लेकर बात हुई। रामायण और बौद्ध धर्म की हमारी साझा सांस्कृतिक धरोहरों का जश्न मनाते हुए एक विशेष डाक टिकट सेट लॉन्च किया। इस खबर से भारत में खुशी का माहौल है। लोगों ने प्रसन्नता जताई है।