चरोदा। संत कबीर पब्लिक स्कूल जी केबिन चरोदा में स्कूल प्रवेश उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा सर्व प्रथम मां सरस्वती, कबीर दास, डाक्टर सर्व पल्ली राधाकृष्णन जी के तैल चित्र पर माला अर्पण कर, बच्चों को तिलक लगा कर, मिठाई खिला कर, साथ में पुस्तक वितरण कर सभी बच्चों का स्कूल प्रवेश उत्सव मनाया गया।
कार्यक्रम में प्रेमलाल साहू भिलाई जिला महामंत्री ( भाजपा ), सुजीत बघेल समाज सेवी भिलाई -3, भाजपा चरोदा मंडल अध्यक्ष ए गौरी शंकर, बेनुराम साहू समाज सेवक, गीता वर्मा उपस्थित रहे।
स्कूल संचालक दयादास साहू, स्कूल प्रिंसिपल मोनाली पाल, कविता पाटिल मैम, दिव्या थापा मैम, किरण यादव मैम, संतोषी नेताम, पलक गण कांता, राही साहू, सुजाता राय, सहित सभी पलकगण कार्यक्रम में शामिल हुए।
