28.2 C
Chhattisgarh
Thursday, September 19, 2024

सरगुजा पुलिस ने जुआ खेल रहे 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार, 2 लाख जब्त किया

सरगुजा । जिला पुलिस द्वारा जारी अभियान ‘‘ऑपरेशन विश्वास’’ के लगातर करवाई की जा रही है। पुलिस ने जुआ खेल रहे 09 आरोपियो को गिरफ्तार कर उनके पास से 2 लाख से अधिक नगद रकम जब्त किया है। मिली जानकारी के अनुसार मानिप्रकाशपुर ग्राउंड सार्वजनिक स्थान पर आरोपियों द्वारा खेला जा रहा था जुआ। मौके पर टीम ने पहुचकर आरोपीयो को गिरफ्तार किया है।

यह करवाई राजपत्रित पुलिस अधिकारियो के नेतृत्व मे थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा की गई है। आरोपियों की घेराबंदी कर 09 आरोपियों कों मौक़े से जुआ खेलते पकड़ा गया।
आरोपियों से पूछताछ करने पर अपना नाम (01)मदन गुप्ता उम्र 28 वर्ष साकिन इमलीपारा अम्बिकापुर (02) प्रेम कुमार उम्र 43 वर्ष साकिन करजी भदईटिकरा थाना दरिमा (03) जाहरू दास उम्र 48 वर्ष साकिन छिंदकालो थाना दरिमा (04) सूरज दास उम्र 35 वर्ष साकिन कंठी दरिमा (05) भुनेश्वर राजवाड़े उम्र 42 वर्ष साकिन करजी दरिमा (06)सुरेन्द्र सरजाल उम्र 36 वर्ष साकिन करजी दरिमा (07) अम्बीशंकर उम्र 29 वर्ष साकिन करजी दरिमा (08) वीरेंद्र साहू उम्र 40 वर्ष साकिन बिलासपुर चौक मणीपुर (09) प्यारेलाल उम्र 44 वर्ष साकिन कंठी दरिमा का होना बताये आरोपियों के कब्जे से कुल 201170/- नगद, ताश का 52 पत्ता एवं चार्जेबल बल्ब मौक़े से जप्त किया गया हैं।

सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, उप निरीक्षक अखिलेश सिंह, प्रधान आरक्षक रजनीकांत मिश्रा, छत्रपाल सिंह, आरक्षक उपेंद्र सिंह, रिंकू गुप्ता,सुशांत यादव, रमन मण्डल, लालबाबू, चंचलेश सोनवानी, राहुल सिंह, अमित विश्वकर्मा,विकाश सिंह, शिव राजवाड़े, अमनपुरी, राहुल केरकेट्टा शामिल रहे।

Latest news
Related news