28.2 C
Chhattisgarh
Tuesday, September 17, 2024

ऑपरेशन विश्वास” के तहत सरगुजा पुलिस ने की कारवाई,,,,,सार्वजानिक स्थानों पर बैठकर शराब पीने वाले 11 आरोपी गिरफ़्तार

सरगुजा। जिला पुलिस द्वारा जारी अभियान “ऑपरेशन विश्वास” के तहत सार्वजानिक स्थानों पर बैठकर शराब पिने वाले 11 आरोपियो को गिरफ़्तार किया गया है। थाना गांधीनगर एवं थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के विरुद्ध 36 (च) आबकारी एक्ट के तहत 09 प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की है।

सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान *”ऑपरेशन विश्वास”* के तहत सार्वजानिक स्थान पर शराब का सेवन कर आमनागरिकों मे छोभ उत्पन्न करने वाले आरोपियों के विरुद्ध लगातार सख़्ती से कार्यवाही कर धरपकड़ की जा रही हैं, इसी क्रम मे कल दिनांक कों थाना गांधीनगर पुलिस टीम एवं थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा सार्वजानिक स्थान पर शराब का सेवन करने वाले व्यक्तियों पर सख़्ती से कार्यवाही की गई, पुलिस टीम द्वारा 09 प्रकरणों मे 11 आरोपियों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही की गई हैं।

थाना गांधीनगर पुलिस टीम द्वारा रोजगार कार्यलय के पास सार्वजानिक स्थल पर शराब का सेवन करने वाले आरोपियों पर कार्यवाही करते हुए आरोपी (01) हेमसिंह उम्र 22 वर्ष साकिन कटेरपारा कल्याणपुर पुलिस चौकी लटोरी सूरजपुर (02)परमेश्वर राम उम्र 33 वर्ष साकिन कटेरपारा कल्याणपुर पुलिस चौकी लटोरी सूरजपुर (03) कुम सिंह उम्र 23 वर्ष साकिन खड़गवॉ पाठकपुर थाना खड़गवॉ जिला सूरजपुर (04) अनूप कश्यप उम्र 42 वर्ष साकिन सुभाष चौक गांधीनगर (05) देवेंद्र गुप्ता उम्र 36 वर्ष साकिन घुटरापार सनराइज स्कूल के पास कोतवाली (06) विकास दास उम्र 28 वर्ष साकिन साकिन घुटरापार सनराइज स्कूल के पास कोतवाली (07) भारत सिंह उम्र 24 वर्ष साकिन अगासी थाना लुन्ड्रा के विरुद्ध थाना गांधीनगर मे धारा 36(च) आबकारी एक्ट के 07 प्रकरण दर्ज किये गए हैं।

थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा गाड़ाघाट मेन रोड़ मे सार्वजानिक स्थल पर शराब का सेवन करने वाले आरोपियों पर कार्यवाही करते हुए आरोपी (01) रंजीत कश्यप उम्र 40 वर्ष साकिन गोधनपुर गांधीनगर (02) प्रभाकर तिवारी उम्र 40 वर्ष बौरीपारा शिकारी रोड़, (03)शुभम त्रिपाठी उम्र 23 वर्ष साकिन सत्तीपारा अम्बिकापुर (04) हरिहर प्रधान उम्र 27 वर्ष साकिन नवापारा के विरुद्ध थाना कोतवाली मे धारा 36(च) आबकारी एक्ट के 02 प्रकरण दर्ज किये गए हैं। 09 मामले मे कुल 11 आरोपियों कों गिरफ्तार कर आरोपियों के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।

इस करवाई मे थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक अश्वनी सिंह, उप निरीक्षक सेबेस्टीन कुजूर, उप निरीक्षक रम्भा साहू, सहायक उप निरीक्षक कृष्ण कुमार यादव, प्रधान आरक्षक छत्रपाल सिंह, प्रधान आरक्षक संतोष कश्यप, महिला आरक्षक शांति लकड़ा, आरक्षक रिंकू गुप्ता, रमन मण्डल, पवन यादव, देवेंद्र पाठक शामिल रहे।

Latest news
Related news