सरगुजा। 10 वीं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे नंबर से पास करने के नाम पर कई तरह के फर्जी कॉल आ रहे हैं। सरगुजा पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने इस तरह के फर्जी कॉल और साइबर ठगी से बचने अपील की है।
सरगुजा पुलिस को जानकारी मिली है कि बोर्ड परीक्षा दे चुके छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों के मोबाईल नंबरों पर लगातार काल आ रहे हैं। काल करके उन्हें बताया जा रहा है की बोर्ड परीक्षा में उनके बच्चो को अच्छे नंबरों से पास करा दिया जायेगा। इसके लिए अकाउंट नम्बर भी मांगे जा रहे। पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने कहा है कि इस तरह के काल पूरी तरह से फर्जी है। ऐसी कोई प्रक्रिया नही है। यह आन लाइन ठगी का एक जरिया हैं। उन्होने इस तरह के फर्जी काल और साइबर ठगी से बचने लोगों से अपील की है।