सरगुजा। जिला पुलिस द्वारा जारी अभियान “ऑपरेशन विश्वास” के तहत आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर लगातार सख़्ती से कार्यवाही की जा रही हैं।
इसी क्रम के दिनांक 16/04/24 कों थाना कोतवाली पुलिस टीम कों जरिये मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि माइनस कॉलोनी बिश्रामपुर निवासी सत्यनारायण कुमार जायसवाल मोटेरसायकल मे भारी मात्रा मे प्रतिबंधित नशीला इंजेक्शन रखकर बिक्री करने हेतु गाड़ाघाट रोड मे ग्राहक की तलाश कर रहा हैं।
सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए गाड़ाघाट गोदाम रोड मे संदेही की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो संदेही द्वारा अपना नाम सत्यनारायण कुमार जायसवाल उम्र 38 वर्ष साकिन रघुनाथगंज बराडीहा नवीनगर औरंगाबाद बिहार हाल मुकाम माइनस कॉलोनी बिश्रामपुर जिला सूरजपुर का होना बताया, पुलिस टीम द्वारा आरोपी एवं आरोपी के मोटरसायकल की तलाशी लेने पर सफ़ेद रंग के झोला मे रखे हुए कुल 495 नग अवैध प्रतिबंधित नशीला इंजेक्शन कुल किमती 150000/- रुपये जप्त किया गया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर अपराध घटित करना स्वीकार किया गया, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से थाना कोतवाली मे अपराध क्रमांक 249/24 धारा 21(सी) एन. डी. पी. एस. एक्ट के तहत आरोपी कों गिरफ़्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया हैं।
सरगुजा पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने बताया कि आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त मोटरसायकल एवं 01 नग मोबाइल फ़ोन जप्त किया गया हैं।
इस कार्यवाही मे थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, सहायक उप निरीक्षक मनोज सिंह, आरक्षक उपेंद्र सिंह, रिंकू गुप्ता, अमर सिंह शामिल रहे।