भिलाई नगर 25 मार्च। शहीद भगत सिंह दुर्गोत्सव समिति कैम्प-1 द्वारा भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेवजी का शहादत दिवस 23 मार्च को भगत सिंह चौक गौरव स्थल पर मनाया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन, शैलेंद्र सिंह, त्रिलोचन सिंह, विजय सिंह, रश्मि सिंह, पुरुषोत्तम देवांगन, विधायक प्रतिनिधि वार्ड-30 अवतार सिंह व सर्वजीत कौर के साथ समिति के अध्यक्ष दिलीप पांडेय, सुनील रजक, प्रशांत जायसवाल, संतोष सिंह, नरेंद्र वर्मा, संदीप यादव, नरेश, संतोष साव, सुशील गुप्ता सहित बड़ी संख्या में नगरवासी मौजूद रहे। इस मौक़े पर देश भक्ति गीत संगीत व विशाल भंडारा भी सम्पन्न हुआ।