23.7 C
Chhattisgarh
Wednesday, January 15, 2025

सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान, पेपर लीक या सालवर गैंग पर कारवाई करने बनेगा कठोर कानून 

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ बड़ा बयान दिया है उन्होंने कहा कि युवाओं के हित संरक्षण के लिए राज्य सरकार संकल्पित है। पेपर लीक या साल्वर गैंग जैसी अराजक गतिविधियों को कतई स्वीकार नहीं किया जा सकता। इसके लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि ऐसे अपराध में संलिप्त हर अपराधी के खिलाफ ऐसी कठोरतम कार्रवाई की जाए, जो नजीर बने। ऐसे प्रकरणों में अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए कठोर कानून लाया जाना आवश्यक है। इसके लिए यथाशीघ्र आवश्यक कार्यवाही की जाए। सीएम ने पेपर सेट करने से लेकर ओएमआर सीट स्कैनिंग और परिणाम तैयार करने के लिए अलग-अलग एजेंसियों की मदद लेने के निर्देश भी दिए।

Latest news
Related news