कहा- कांग्रेस पार्टी का जमीनी कार्यकर्ता हूं, पार्टी यदि टिकट देती है तो चुनाव जरुर लडेंगे
प्रयागराज 23 फरवरी। कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। पार्टी के पदाधिकारी लगातार बैठक ले रहे हैं। इस बार लोकसभा में पार्टी अधिक से अधिक सीटें जीतने के लिए रणनीति बना रही है।
उत्तरप्रदेश के लोकसभा 52 प्रयागराज से कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता मनोज कुमार सिंह पटेल को प्रत्याशी बनाने चर्चा चल रही है। वे लंबे समय से कांग्रेस के लिए काम कर रहे हैं। मनोज कुमार का कहना है कि वे पार्टी के जमीनी कार्यकर्ता है उन्हे यदि पार्टी अपना प्रत्याशी बनाती है बड़ी खुशी होगी और चुनाव लड़ेंगे।