दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने 17 अप्रैल 2024 को सिविल सेवा परीक्षा 2023 का परिणाम घोषित किया। आईआईटी कानपुर के छात्र एवं ट्रेनी आईपीएस आदित्य श्रीवास्तव ने यूपीएससी रिजल्ट 2023 में टॉप किया है। कुल 1016 उम्मीदवार यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में पास हुए। आयोग ने बताया कि अभ्यर्थियों द्वारा परीक्षा में हासिल अंक परीक्षा परिणाम घोषित होने के 15 दिनों के अंदर वेबसाइट पर उपलब्ध हो जाएंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट में कहा, ‘मैं सिविल सेवा परीक्षा, 2023 को सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करने वाले सभी अभ्यर्थियों को बधाई देता हूं। उनकी कड़ी मेहनत, ²ढ़ता और समर्पण रंग लाया है, जिससे सार्वजनिक सेवा में उनके आशाजनक करियर की शुरुआत होगी। उनके प्रयास आने वाले समय में हमारे देश के भविष्य को आकार देंगे। उन्हें मेरी शुभकामनाएं। जो लोग सिविल सेवा परीक्षा में अपेक्षित सफलता अर्जित नहीं कर पाए हैं, उनसे मैं कहना चाहता हूं कि विफलताएं मुश्किल हो सकती हैं, लेकिन याद रखिए कि यह आपकी यात्रा का अंत नहीं है। भविष्य में परीक्षाओं में सफलता के अवसर मिलेंगे। लेकिन भारत उससे भी परे अवसरों का देश है जहां आपकी प्रतिभा सच्चे अर्थों में चमक सकती है। परिश्रम करते रहिए और अपार संभावनाएं तलाशते रहिए। आप सभी को शुभकामनाएं।’