28.2 C
Chhattisgarh
Thursday, September 19, 2024

बिलासपुर-नागपुर-बिलासपुर, वन्दे भारत एक्सप्रेस का “डोंगरगढ़” स्टेशन में प्रायोगिक ठहराव 

रायपुर 05 मार्च’। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बिलासपुर एवं नागपुर के मध्य चलने वाली 20825/20826 बिलासपुर-नागपुर-बिलासपुर, वन्दे भारत एक्सप्रेस का ठहराव दक्षिण पूर्व रेलवे के “डोंगरगढ़” स्टेशन पर दिया जा रहा है । यह ठहराव प्रायोगिक तौर पर दिनांक 06 मार्च’ 2024 से गाड़ी संख्या 20826 नागपुर-बिलासपुर, वंदे भारत एक्सप्रेस को एवं दिनांक 07 मार्च’ 2024 से गाड़ी संख्या 20825 बिलासपुर- नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस को दिया जा रहा है ।

 

Latest news
Related news