अंबिकापुर 18 मार्च । पुलिस अधीक्षक सरगुजा विजय अग्रवाल ने अम्बिकापुर स्थित को-ऑर्डिनेशन सेण्टर अम्बिकापुर में जिले के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों समेत थाना/चौकी प्रभारियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक कर उन्होंने आदर्श आचार संहिता के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये हैं ।
आगामी होली त्यौहार के पूर्व पुलिस टीम को आपराधिक गतिविधियों मे शामिल रहने वाले व्यक्तियों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर बाउण्ड ओवर की कार्यवाही करने के साथ ही अपने क्षेत्रों में शांति समिति की बैठक लेकर शांति एवं सौहार्द्रपूर्वक माहौल बनाये रखने कहा गया है। श्री अग्रवाल ने कहा है कि होली में अशांति फलाने की कोशिश करने वालों को नहीं बक्शा जायेगा। उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।