27.7 C
Chhattisgarh
Monday, January 26, 2026

रायपुर मंडल में की महिलाओं की आत्मरक्षा के लिए पाँच दिवसीय ‘सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षण’ का आयोजन

रायपुर – 15 फरवरी,2025। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे , रायपुर मंडल द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के दिशा मे सराहनीय प्रयास करते हुए महिलाओं के लिए दिनांक 10.02.2025 से 14.02.2025 तक ‘सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षण का निशुल्क कार्यक्रम रेलवे सामूदायिक भवन, डबल्यु. आर.एस. कॉलोनी रायपुर मे किया गया जिसमे महिला रेल कर्मियों , रेल कर्मचारियों पर आश्रित महिला सदस्यों तथा भारत स्काउट एवं गाईड की गाईड्स ने प्रशिक्षण का लाभ प्राप्त किया।

कार्यक्रम का उद्घाटन दिनांक 10.02.2025 को किया गया। पाँच दिन चलने वाले इस प्रशिक्षण मे महिलाओं को आत्मरक्षा के विभिन्न टिप्स के साथ विभिन्न पैतरों की भी जानकारी प्रदान की गई जिससे वे अपने पास रखे मोबाईल, बॉटल , सेफ्टी पिन के माध्यम से अपना बचाव कर सकती है। कार्यक्रम का समापन दिनांक 14.02.2025 को किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री बजरंग अग्रवाल उपस्थित थे। अपने संबोधन मे श्री बजरंग अग्रवाल ने कहा कि सेल्फ डिफेंस आज समय की मांग है इसे शिक्षा मे शामिल कर सभी महिलाओं को प्रशिक्षित किया जाना चाहिए ताकि विषम परिस्थितियों मे अपने बचाव के लिए किसी पर निर्भरता न रहे। कार्यक्रम मे मंडल कार्मिक अधिकारी श्रीमती निकिता अग्रवाल तथा श्री वी.के कांजीवार सहायक सुरक्षा आयुक्त भी उपस्थित थे। श्रीमती निकिता अग्रवाल ने अपने स्वागत एवं परिचयात्मक भाषण में कार्यक्रम से संबधित जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि महिलाओं को हमेशा सजग रह कर समाज को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सतत् प्रयत्न करते रहना चाहिए, उनहोने कहा कि कार्यक्रम के आयोजन मे वरि. मंडल कार्मिक अधिकारी श्री राहुल गर्ग का कुशल मार्गदर्शन मिला जिससे कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया जा सका । श्री दिलीप कुमार एवं उनकी टीम द्वारा कुल 55 महिलाओं को ‘सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षण’ प्रदान किया गया , श्री दिलीप ने प्रशिक्षित महिलाओं से कहा कि इस प्रशिक्षण को लगातार अभ्यास मे रखना होगा तथा इसका उपयोग केवल आवश्यकता पड़ने पर ही करना चाहिए ।

समापन समारोह मे प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली महिलाओं द्वारा विभिन्न प्रकार के पैतरों का डेमो भी किया गया। कार्यक्रम के अंत मे प्रशिक्षण मास्टर श्री दिलीप कुमार एवं उनकी टीम को प्रंशसा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में श्री भावेश पांडेय सी.ई/आर.वी.एन.एल एवं हेलि्ंपग हेन्ड नेटवर्क संस्था का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। सचांलन एवं धन्यवाद ज्ञापन श्री फरीदी निसार अहमद मुख्य कर्मचारी कल्याण निरीक्षक द्वारा किया गया।

Latest news
Related news