27.4 C
Chhattisgarh
Monday, September 15, 2025

युवाओं में हार्ट अटैक क्यों,,,23 मार्च को भिलाई में परिचर्चा का आयोजन 

भिलाई नगर 17 मार्च । युवाओं में हार्ट अटैक के बढ़ते मामलों की चिंता बढ़ रही है,आजकल सोशल मीडिया और आसपास के क्षेत्रों से युवाओं में आकस्मिक हृदयाघात के कारण मृत्यु देखने और सुनने को मिल रही है। इस विषय पर 23 मार्च को भिलाई में परिचर्चा का आयोजन किया गया है।

आजकल 25-45 की उम्र वाले भी इसकी चपेट में आ रहे हैं. पिछले एक-दो सालों में युवाओं की अचानक हुई मौत ने लोगों को झकझोर दिया है। इसी के मद्‌देनज़र भारत विकास परिषद, जैन मिलन , जैन ट्रस्ट सेक्टर 06 एवं न्यू प्रेस क्लब ऑफ भिलाई नगर के संयुक्त तत्वावधान में “एक परिचर्चा का” आयोजन महात्मा गांधी कला मंदिर सिविक सेंटर में रविवार 23 मार्च, को दोपहर 2 से 4 के बीच रखा गया है।

Latest news
Related news