24.3 C
Chhattisgarh
Saturday, July 5, 2025

वक्फ बोर्ड संशोधन बिल अल्पसंख्यकों के हित में – तौकीर रजा

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता तौकीर रजा ने कहा है कि वक्फ संशोधन बिल के लोकसभा में पारित और राज्यसभा में प्रस्तुत होना अल्पसंख्यकों के हित में एक बड़ा कदम है, जिसका स्वागत किया जाना चाहिए। श्री रजा ने कहा कि आज पूरा देश और अल्पसंख्यक समुदाय इस संशोधन विधेयक के समर्थन में खड़ा है, सिर्फ कांग्रेस अपने साम्प्रदायिक तुष्टीकरण के एजेंडे के चलते इस विधेयक का विरोध कर रही है। कांग्रेस नहीं चाहती कि ऐसा कठोर प्रावधान हो।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री रजा ने कहा कि वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक का विरोध करके कांग्रेस देश और अल्पसंख्यक समुदाय को गुमराह कर विपरीत माहौल बनाने की साजिश कर रही है। कांग्रेस अपने मंसूबों में कतई कामयाब नहीं होगी क्योंकि जब यह कानून बनेगा, तब उसकी स्थिति अलग होगी। श्री रजा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वक्फ़ संपत्तियों के अतिक्रमणकारियों के खिलाफ एक सख्त कदम उठाया है। अतिक्रमण कर जमीनों पर कब्जा जमाने वालों को हटाने की कोशिश प्रधानमंत्री मोदी ने की है, और इसी उद्देश्य से वक्फ का यह बिल लाया गया है। राजस्व मामलों को कलेक्टर से बेहतर कोई नहीं समझ सकता, इसलिए इस बिल में उनकी भूमिका भी अहम होगी। इसी प्रकार महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए दो महिलाओं को बोर्ड में शामिल करने का निर्णय भी स्वागत योग्य है। इससे अल्पसंख्यक महिलाओं का न केवल उत्थान होगा अपितु सामाजिक सरोकारों से वह सीधे जुड़ेंगी। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के समय सच्चर कमेटी की रिपोर्ट आई थी, लेकिन कांग्रेस ने इसे लागू करने की कोई कोशिश नहीं की, लेकिन प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में भाजपानीत केन्द्र सरकार ने यह क्रांतिकारी कदम उठाया है।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री रजा ने कहा कि आज पीएम मोदी जी जो कहते हैं, वह करके दिखाते हैं। हमारा नारा “सबका साथ, सबका विश्वास” इसी भावना को चरितार्थ करता है। श्री मोदी के नेतृत्व में देश के अल्पसंख्यक समुदाय के विकास की गाथा लिखी जा रही है। कांग्रेस ने कभी भी अल्पसंख्यकों की शिक्षा और विकास के लिए गंभीर प्रयास नहीं किए। श्री रजा ने कहा कि आज पूरे देश में वक्फ संपतियों से मात्र 163 करोड़ रुपए की ही आवक हो रही है जबकि वक्फ़ संपत्तियों से अतिक्रमण हटने के बाद 12 हजार करोड़ रुपए से अधिक आवक वक्फ़ बोर्ड की होगी।

इस बड़ी राशि से अल्पसंख्यकों का सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक विकास होगा। भाजपा की सरकार अल्पसंख्यकों के सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक विकास के लिए गंभीरता से कार्य कर रही है। श्री रजा ने कहा कि कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार ने जिस मुस्लिम समाज को आपस में बाँट दिया था, इस बिल से सुन्नी मुस्लिम, शिया मुस्लिम, बोहरा मुस्लिम एवं आगाखानी शिया मुस्लिम समाज को एक कर दिया है। इस बिल का छत्तीसगढ़ में मुस्लिम समुदायों के साथ साथ सभी वर्गो ने स्वागत किया है।
——————

Latest news
Related news