24 C
Chhattisgarh
Friday, July 4, 2025

जम्मू कश्मीर पहलगांव में आतंकी हमला,,, 26 पर्यटक मारे गए,,, दो विदेशी नागरिक भी शामिल,,, गृह मंत्री अमित शाह कश्मीर पहुंचकर ली उच्चस्तरीय बैठक 

जम्मू कश्मीर । जम्मू कश्मीर के पहलगांव में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों के मारे जाने की खबर है। इसमें 2 विदेशी नागरिक भी हैं।

मंगलवार को आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर में बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। दहशतगर्दों ने दक्षिण कश्मीर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पहलगाम की बायसरन घाटी में पर्यटकों के एक समूह पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। सूत्रों के अनुसार, हमले में 26 लोगों की मौत हो गई, इसमें दो विदेशी नागरिक भी हैं। घायलों को एयरलिफ्ट कर श्रीनगर आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बात की। गृह मंत्री ने सुरक्षा एजेंसियों के साथ तत्काल आपात बैठक बुलाई। अमित शाह पहलगाव पहुंच गए हैं।  वह उन्होंने जम्मू कश्मीर के सीएम और अफसर के साथ उच्च स्त्री बैठक ली है। वही पीएम नरेंद्र मोदी अपनी विदेश यात्रा बीच में ही खत्म कर वापस लौट रहे हैं।

Latest news
Related news