18.9 C
Chhattisgarh
Thursday, January 22, 2026

मध्य भारत के पहले सर्टिफाइड ड्रोन पायलट फोटो जर्नलिस्ट बने संतोष तिवारी,,,,नागरिक उड्डयन महानिर्देशालय से हासिल किया मान्यता प्रमाणपत्र

रायपुर। पत्रकारिता के क्षेत्र में तकनीक के नवाचार को अपनाते हुए छत्तीसगढ़ समाचार पत्र के फोटो जर्नलिस्ट संतोष तिवारी ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. वे मध्य भारत के पहले सर्टिफाइड ड्रोन पायलट फोटो जर्नलिस्ट बन गए हैं. श्री तिवारी रील ऑन ड्रोन पायलट ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट से ड्रोन संचालन का औपचारिक प्रशिक्षण प्राप्त कर नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) द्वारा मान्यता प्रमाणपत्र हासिल किया है. उनकी यह उपलब्धि पूरे छत्तीसगढ़ को गौरवांवित करने वाली है।सोमवार को रायपुर प्रेस क्लब में क्लब में क्लब के अध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर, रील ऑन ड्रोन पायलट ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के निदेशक अभिनंदन तिवारी व अभिषेक सिंह ने उन्हें सर्टिफिकेट प्रदान किया. श्री ठाकुर ने प्रेस क्लब परिवार की ओर से श्री तिवारी को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.

*खबरों को मिलेगा नया दृष्टिकोण*
संतोष तिवारी लंबे समय से फोटो पत्रकारिता में सक्रिय हैं. ड्रोन प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद अब वे हवाई दृश्यों, आपदा प्रभावित क्षेत्रों की कवरेज और सामाजिक मुद्दों की जमीनी हकीकत को नए दृष्टिकोण से प्रस्तुत कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि ड्रोन तकनीक की मदद से अब उन्हें उन स्थानों तक पहुंचने और वहां की सच्चाई सामने लाने में आसानी होगी, जहां परंपरागत पत्रकारिता के साधन सीमित होते हैं.

50 से अधिक पत्रकारों ने लिया था ड्रोन वर्कशॉप में हिस्सा*
28 मार्च को रायपुर प्रेस क्लब और रील ऑन ड्रोन पायलट ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय ड्रोन ट्रेनिंग कार्यशाला आयोजित की गई थी. प्रेस क्लब परिसर, मोतीबाग में आयोजित इस कार्यशाला में 50 से अधिक पत्रकारों ने हिस्सा लिया था. कार्यशाला के दौरान संस्थान की ओर से एक पत्रकार को निःशुल्क प्रशिक्षण एवं सर्टिफिकेशन देने की घोषणा की गई थी. चयन लॉटरी के माध्यम से किया गया, जिसमें छत्तीसगढ़ अखबार के संतोष तिवारी का चयन हुआ था.

*प्रशिक्षण में दिखाया उत्कृष्ट समर्पण*
इंस्टीट्यूट के निदेशक अभिषेक सिंह ने बताया कि, “संतोष तिवारी ने प्रशिक्षण के दौरान असाधारण समर्पण और तकनीकी समझ का परिचय दिया. उनकी यह उपलब्धि अन्य पत्रकारों के लिए भी प्रेरणादायक है कि वे तकनीक को अपनाकर अपनी पत्रकारिता को और अधिक प्रभावशाली बना सकते हैं.

 

Latest news
Related news