रायपुर। छत्तीसगढ़ कलिंगा समाज के एग्जेक्यूटिव बैठक रेलवे इंस्टीट्यू में रखा गया था ,इसमें पूरे छत्तीसगढ़ के कलिंगा समाज के एग्जेक्यूटिव मेंबर्स उपस्थित हुए इसमें चरोदा मंडल के भाजपा अध्यक्ष एवं भिलाई कलिंग समाज के अध्यक्ष ए गौरी शंकर को छत्तीसगढ़ प्रदेश के कलिंग समाज का सभी के सर्वसहमति से प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए।
कलिंग समाज के प्रदेश अध्यक्ष गौरीशंकर ने कहा समाज में पद कुछ नहीं होता सब बराबर है और सबको मिलजुलकर काम करना चाहिए और समाज के लिए हमें हमेशा खड़े होना चाहिए समाज में हम सबको एक होकर काम करना है k हिमगिरि बाबू जी को प्रदेश महासचिव रायपुर से डी वेंकटरमन को प्रदेश कोषाध्यक्ष बिलासपुर से बनाया गया संरक्षक पांच है टी सूर्य राव जी प्रेस क्लब अध्यक्ष लक्ष्मीपति राजू जी पार्षद s श्रीनू s रामू t ईश्वर राव सीनियर वर्किंग प्रेसिडेंट सी एच लिंगेश्वर राव वर्किंग प्रेसिडेंट एस जगदीश्वर राव वाइस प्रेसिडेंट चार इस प्रकार है पी पापा राव b वेंकटरमन d वेणुगोपाल बी मोहन राव जॉइंट सेक्रेटरी चार है जो इस प्रकार है g भुजंग राव a त्रिनाथ राव g भास्कर राव ए राधा कृष्ण असिस्टेंट जॉइंट सेक्रेटरी के राजशेखर राव इस पूरे टीम का पूरे छत्तीसगढ़ कलिंगा समाज वाले लोगों ने दिया बधाई और उज्जवल भविष्य की कामना किया ।।
