16.4 C
Chhattisgarh
Friday, November 14, 2025

चरोदा मंडल में SIR पर कार्यशाला का आयोजन,,, मंडल अध्यक्ष ए गौरीशंकर सहित भाजपा नेता हुए शामिल

चरोदा। भारतीय जनता पार्टी चरोदा मंडल अध्यक्ष ए गौरी शंकर के नेतृत्व में SIR गहन पुणरीक्षण कार्यशाला का आयोजन रेलवे कॉलोनी साइ मंदिर चरोदा में आयोजित किया गया। जिसमें बुथ अध्यक्ष बी एल ए बी एल ए 2 की नियुक्ति एवं 4 नवंबर से लेकर 5 दिसंबर तक मतदाताओं द्वारा फॉर्म भरा जाना पर विस्तृत चर्चा की गई।

कार्यक्रम के पश्चात समापन राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम द्वारा किया गया कार्यक्रम में जिले के उपाध्यक्ष नटवर ताम्रकार प्रवक्ता प्रेमलाल साहू उपाध्यक्ष श्रीमती चंद्रकांता मांडले मंडल अध्यक्ष ए गौरीशंकर मंडल के महामंत्री राजेश मौर्या पार्षद निशा राजेश यादव संजय यादव शिवकुमारी यादव कमल जांगड़े वेद प्रकाश पांडे परमजीत सिंह शिव पटनायक मले बनर्जी लोहिदास सनातन ठाकुर जय प्रकाश पांडे पुष्पा गेंदरे पुष्पलतम मंडपे अंकिता बनर्जी मीणा साव के वरलक्ष्मी पुष्पलता मंडपे रीति वर्मा प्रमिला टांडी विष्णु अग्रवाल दिलीप साहू गोवर्धन श्रीनिवास कमल टांडी वीरेंद्र गढ़वाल धीरेंद्र प्रसाद कार्यक्रम का संचालन जी रामा रेड्डी ने एवं आभार प्रदर्शन श्रीमती पूर्णिमा ठाकुर ने किया। इस अवसर पर सैकड़ों संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित हुए थे।

Latest news
Related news