15 C
Chhattisgarh
Thursday, November 20, 2025

चरोदा में सर्व तेलुगू समाज का पारिवारिक मिलन,,, विधायक कोर्सेवाडा ने कहा, समाज के लिए एक भवन का निर्माण कराया जाएगा

चरोदा । सर्व तेलुगू समाज का विश्व बैंक कॉलोनी में कार्तिक मास पारिवारिक मिलन समारोह का कार्यक्रम एवं वन भोजन का कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनुसूचित जाति पराधीकरण के उपाध्यक्ष एवं अहिवारा विधानसभा के लोकप्रिय विधायक राजमहंत डोमनलाल कोर्सेवाडा है अध्यक्षता विधायक प्रतिनिधि सतीश साहू जी विशेष अतिथि विधायक प्रतिनिधि दिलीप पटेल  चरोदा मंडल अध्यक्ष एवं कलिंग समाज के प्रदेश अध्यक्ष ए गौरी शंकर जी वार्ड नंबर 17 के पार्षद फिरोज फारूकी की गरिमा में उपस्थित हुई अतिथि स्वागत सर्व तेलुगू समाज के अध्यक्ष एन. श्रीनिवास राव सलाहकार टी.के. मूर्ति सलाहकार ए.गोपाल राव महासचिव वी.वय.नायडू एन. वी. रंगा राव एवं समाज के सैकड़ो सदस्यों के द्वारा कार्यक्रम संपन्न हुआ ।

मुख्य अतिथि विधायक कोर्सेवाडा ने समाज का परिभाषा क्या है समाज कैसा होना चाहिए समाज की उपयोगिता क्या है समाज का देश एवं प्रदेश के लिए क्या योगदान होना चाहिए समाज का दायित्व क्या है इन सब के बारे में काफी विस्तार से बताएं उसके पश्चात समाज के सलाहकार ए. गोपाल राव जी मुख्य अतिथि जी से निवेदन किया की सर्व तेलुगू समाज के लिए एक भवन की आवश्यकता के बारे में मांग किया मुख्य अतिथि डोमन लाल कोर्सेवाडा जी ने वादा किया की सर्व तेलुगू समाज के लिए भविष्य में एक भवन का निर्माण करवाया जाएगा ।

इसके पश्चात अतिथियों के कार्यक्रम के पश्चात रंगारंग कार्यक्रम गीत नृत्य कुर्सी दौड़ चमचम दौड़ मटकी फोड़ रंगोली प्रतियोगिता आदि में समाज में सभी वर्ग के लोगों ने इसमें भाग लिया बाद में सभी विजेता प्रतियोगिता को इनाम भी दिया गया आज का कार्यक्रम काफी सफल रहा जिसमें अपना विशेष समय निकालकर आए जनप्रतिनिधियों के लिए अंत में भी आभार व्यक्त किया गया

Latest news
Related news