रायपुर। रेलवे स्टेशन स्थित मां शारदा मंदिर में रामनवमी के अवसर पर भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में हजारों लोग पहुंचे और माता रानी का प्रसाद ग्रहण किया।
रेलवे कर्मचारियों के सहयोग से हर वर्ष नवरात्रि के पर्व पर मां शारदा मंदिर में भंडारे का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी यहां भंडारे का आयोजन किया गया । दोपहर से लेकर देर शाम तक हजारों लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।
इस आयोजन को सफल बनाने में प्रकाश नारायण शुक्ला, पी किशोर, गोविंद तिवारी, संजय शाह ,जसवंत, रज्जू , रवि रावत , रम्मा राव, स्टैंड में बाइक और सायकल रखने वाले साथियों ने अपना योगदान दिया। सभी लोगों ने भंडारे के आयोजन को लेकर प्रसन्नता व्यक्त की है।