नारायणपुर। अबूझमाड़ इलाके में हुई नक्सली-पुलिस मुठभेड़ में 10 नक्सलियों के मारे गए हैं। डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने इस मुठभेड़ में नक्सलियों के मारें जाने की पुष्टि की हैं।
विजय शर्मा ने यह भी बताया हैं कि कल यानि 29 अप्रैल को गश्त में निकले डीआरजी और एसटीएफ के जवानो की मुठभेड़ हुई थी। आज सर्चिंग के दौरान नौ नक्सलियों जिसमें तीन महिला नक्सली शामिल हैं उनका शव बरामद किया गया हैं।