13.5 C
Chhattisgarh
Friday, January 16, 2026

छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद को लेकर सियासत गर्म,,,, बीजेपी ने X पर पोस्ट कर निशाना साधा,,,, कहा -अगर नक्सली खत्म हो गए तो फिर कांग्रेस अपनी दुकान कैसे चलाएगी?

रायपुर- छत्तीसगढ में नक्सलवाद के मुद्दे पर सियासत गर्म है। कांग्रेस और बीजेपी में नक्सलियों के मुद्दे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। इसी कड़ी में भाजपा ने एक पोस्ट के जरिए कांग्रेस की नीति पर सवाल खड़े किए हैं।

X पर भाजपा ने ट्वीट किया है कि अगर नक्सली खत्म हो गए तो फिर कांग्रेस अपनी दुकान कैसे चलाएगी? भाजपा की तरफ से जारी कार्टून में एक जवान नजर आ रहा है, उसके पैर में नकेल डालते हुए कथित कांग्रेस नेता की तस्वीर है।

पोस्टर में कांग्रेस को नक्सलवाद के मुद्दे पर भाजपा ने घेरा है। पोस्टर में जवान कह रहा है कि शर्म करो कांग्रेसियों! हम जान पे खेलकर छग की सेवा कर रहे हैं और तुम हमारी पीठ में छुरा भोंक रहे हो! इधर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि उनकी सरकार के कार्यकाल में कभी फर्जी इनकाउंटर नही हुआ है। नक्सली घटनाएं भी कम हुई है।

Latest news
Related news