रायपुर 2 जून 2024/ आईआईएम रायपुर में आयोजित दो दिवसीय चिंतन शिविर में आईसीसीआर के अध्यक्ष डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे ने आज ‘जनकल्याण से सर्वोदय‘ विषय पर जीवन को आसान बनाने के लिए व्याख्यान दिया। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की पहल पर सुशासन और विकसित छत्तीसगढ़ का रोड मैप तैयार करने के लिए 31 मई और 1 जून को देश के जाने-माने विषय-विशेषज्ञों के साथ बौद्धिक विचार-विर्मश के लिए दो दिवसीय चिंतन शिविर का आयोजन किया गया था। इस शिविर में छत्तीसगढ़ सरकार के उप मुख्यमंत्री द्वय और सभी मंत्रीगण शामिल हुए।
Owner
Editor - Ganga prasad Singh
Mobile - 9329483499
Managing Editor- santram Singh
email- gangasingh500@gmail.com
Website- www.asianews.in
Raipur office - Mitan Vihar Saddhu, Raipur (CG) 492001
Bhilai Office- G-Cabin Chorda, post BMY
dist- durg ( C G) india, 490025