27.2 C
Chhattisgarh
Thursday, December 26, 2024

सांसद विजय बघेल ने कहा,,, यह जीत देवता तुल्य दुर्ग के जनता की है,,,, उनकी जिम्मेदार और बढ़ गई

दुर्ग । दुर्ग लोकसभा क्षेत्र से रिकार्ड वोटो से जीतने के बाद विजय बघेल ने कहा है कि जनता ने लोकसभा चुनाव 2019 के जीत के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए फिर 4,38,226 मतों से मुझे विजयी बनाकर ऐतिहासिक जीत का नया स्वर्णिम अध्याय लिखा है। जीत का प्रमाण पत्र प्राप्त करने के साथ-साथ जनसेवा के प्रति मेरी जिम्मेदारी दुगुनी हो गई है। मेरे जीवन का कण-कण और समय का क्षण-क्षण सदैव आप सभी के सेवा में समर्पित रहेगा।

उन्होने कहा कि यह जीत दुर्ग लोकसभा के देवतुलय जनता जनार्दन को सादर समर्पित, मोदी के तीसरे स्वर्णिम कार्यकाल के साक्षी बनने सुअवसर प्रदान करने के लिए देवतुल्य जनता एवं भारतीय जनता पार्टी के कर्मठ ईमानदार जुझारू भाईयों-बहनों, युवा साथियों को कोटिश: धन्यवाद। अपार स्नेह, सहयोग व आशीर्वाद प्रदान करने के लिए आप सभी का आभार जताया है।

Latest news
Related news