29.7 C
Chhattisgarh
Saturday, April 19, 2025

प्रधानमंत्री मोदी ने ली शपथ,,, 72 मंत्री बनाए गए,,, छत्तीसगढ़ से तोखन साहू केन्द्रीय राज्य मंत्री बने

दिल्ली। लोकसभा चुनाव के बाद एनडीए ने केंद्र में तीसरी बार सरकार बनाई है । आज पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। प्रधानमंत्री मोदी के साथ कुल 72 मंत्रियों को शपथ दिलाई गईं।

राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह हुआ, जिसमें 30 कैबिनेट, 5 राज्‍यमंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) और 36 राज्‍यमंत्री समेत कुल 72 मंत्रियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ शपथ ली. ओबीसी के 27, अनुसूचित जाति के 10 और अनुसूचित जाति वर्ग के 5 मंत्री बनाए गए हैं. मोदी मंत्रिमंडल में 5 अल्‍पसंख्‍यक मंत्री भी बने हैं. मोदी मंत्रिमंडल में केरल से 2 मंत्री बने हैं. इसके अलावा उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, बंगाल, ओडिसा, केरल, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ से भी मंत्री बनाए गए हैं। छत्तीसगढ से बिलासपुर के सांसद तोखन साहू को केन्द्रीय राज्य मंत्री बनाया गया है।

Latest news
Related news