23.3 C
Chhattisgarh
Thursday, September 19, 2024

बलौदा बाजार में हिंसा, कलेक्टर और एसपी निलंबित,,, कांग्रेस ने की सीएम और डिप्टी सीएम से इस्तीफे की मांग

रायपुर 14 जून । प्रदेश की विष्णुदेव साय सरकार ने कलेक्ट्रेड में हुए हिंसा के मामले में बलौदाबाजार जिले के कलेक्टर कुमार लाल चौहान और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार को निलंबित कर दिया है। निलंबन के आदेश गुरुवार को आधी रात के आसपास जारी हुए।

रात एक बजे के आसपास सरकार ने पूरी घटना को न्यायिक जांच के आदेश जारी कर दिया, हिंसा, आग की घटना के 24 घंटों के अंदर ही सरकार ने बलौदाबाजार कलेक्टर कुमार लाल चौहान और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार का जिले से तबादला कर दिया था। प्राथमिक जांच के बाद इन दोनों अफसरो पर निलंबन की बड़ी कार्रवाई की गई। वहीं कांग्रेस ने इस मामले में आरोप लगाया है कि सरकार सुरछा देने में नाकाम रही है, कांग्रेस ने सीधे सीएम और डिप्टी सीएम से इस्तीफे की मांग की है।

Latest news
Related news