लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सरकार ने शिक्षा व्यवस्था सुधारने बड़ा फैसला लिया है। सोमवार से प्रदेश भर में शिक्षको के लिए डिजिटल अटेंडेंस शुरू किया गया। जिसका शिक्षकों ने विरोध किया है।
प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों-कर्मचारियों की सोमवार से डिजिटल अटेंडेंस (टैबलेट पर चेहरा दिखाकर हाजिरी लगाने) की व्यवस्था शुरू हुई। इसका प्रदेश में व्यापक विरोध हुआ। एक तरफ जहां शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर कक्षाएं ली वहीं कई जिलों में विरोध-प्रदर्शन कर जिला मुख्यालय पर जाकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया।
डिजिटल अटेंडेंस व अन्य रजिस्टर के डिजिटाइजेशन के विरोध में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के आह्वान पर सभी जिला इकाइयों ने विरोध मार्च निकालकर जिला मुख्यालय गए और मुख्यमंत्री को संबोधित कर ज्ञापन डीएम को दिया। शाहजहांपुर, बरेली, कुशीनगर, फतेहपुर आदि जिलों में शिक्षकों ने विरोध मार्च निकाला कर इस व्यवस्था का विरोध किया है।