32.2 C
Chhattisgarh
Friday, October 18, 2024

झूठे केस में फंसा देने की धमकी देकर लाखों की वसूली करने वाले गैंग की एक महिला गिरफ्तार,,, अब तक 41 लाख की वसूली की,,, सरगना की तलाश में पुलिस की छापेमारी

बलौदाबाजार।बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस ने झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर लाखों रुपए की वसूली करने वाले गिरोह की फरार आरोपी पुष्पमाला फेकर को गिरफ्तार किया है। मामले में 04 अन्य आरोपियों को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

आरोपियों द्वारा धनाढ्य वर्ग कें लोगो को सेक्स रैकेट, बलात्कार के मामले में फंसाने के नाम पर डरा धमका कर पैसे की मांग की जाती थी। पूरा गिरोह बहुत ही सुनियोजित तरीके से करता था काम, सभी सदस्यों के काम का बंटवारा कर सब अपनी-अपनी अलग भूमिका निभाते थे। अभी तक की जाँच में गिरोह द्वारा भयादोहन कर 41 लाख रुपए की गई है वसूली करने की बात सामने आई है।

गिरोह के मास्टरमाइंड एवं सरगना अभी फरार है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है।थाना सिटी कोतवाली ने अपराध क्र. 260/2024, 261/2024, 262/2024 धारा 384,389,34 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज़ किया है। मामले में आगे की करवाई की जा रही है।

Latest news
Related news