42.9 C
Chhattisgarh
Saturday, April 19, 2025

भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या, डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा- हत्यारे बख्शे नहीं जायेंगे

कांकेर । पखांजूर में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष असीम राय की अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी. ये घटना रविवार देर शाम की है। उनकी हत्या की वजह फिलहाल सामने नहीं आई है। हत्या की वजह आपसी रंजिश है या फिर नक्सलियों ने घटना को अंजाम दिया है। पुलिस घटनाक्रम की जांच पडताल कर रही है। सोमवार को IG पी सुंदर राज ने घटनास्थल पहुंचकर जायजा लिया।
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने भाजपा नेता असीम राय की हत्या किए जाने की आशंका जताई है। उन्होने कहा है कि हत्यारे बख्शे नहीं जायेंगे। पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच पडताल कर रही है।
विदित हो कांकेर जिले में स्थित में पखांजूर नगर पंचायत में अध्यक्ष पद को लेकर विवाद चल रहा है. यहां पर इसी माह 15 जनवरी को अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होनी थी,अविश्वास प्रस्ताव में वोटिंग के ठीक पहले यह घटना होना कई तरह के प्रश्न खडे कर रही है.

Latest news
Related news