39.6 C
Chhattisgarh
Friday, March 14, 2025

ग्रैमी अवार्ड विजेता राकेश चौरसिया आज देंगे बांसुरी वादन की प्रस्तुति

रायपुर, 10 सितम्बर 2024/ 39 वां चक्रधर समारोह के चतुर्थ दिवस 10 सितम्बर को ग्रैमी अवार्ड विजेता बांसुरी वादक श्री राकेश चौरसिया बांसुरी वादन से अपनी धुनों का जादू बिखरेंगे। समारोह में दिल्ली के प्रसिद्ध कव्वाल मो.चांद अफजल कादरी कव्वाली पेश करेंगे। इसी तरह श्रीमती अनिता शर्मा, रायगढ़ भजन गायन पर प्रस्तुति देंगी। समारोह इस कड़ी में रायगढ़ की सुश्री नीत्या खत्री द्वारा कथक, रायपुर के श्री तपसीर मोहम्मद एवं साथियों द्वारा अकार्डियन वादन, दिल्ली के श्री शिव प्रसाद राव द्वारा शास्त्रीय गायन, श्रीमती बासंती वैष्णव एवं ज्योतिश्री बोहिदार द्वारा कथक (रायगढ़ घराना) एवं रायपुर के श्री प्रभंजय चतुर्वेदी द्वारा भजन एवं गजल गायन पर प्रस्तुति देंगे।

Latest news
Related news