25.4 C
Chhattisgarh
Sunday, January 25, 2026

बाबा भोले नाथ की बारात में शामिल होने दया सिंह ने सीएम विष्णुदेव साय को दिया निमंत्रण

भिलाई। भिलाई में निकलने वाली बाबा भोले नाथ की बारात में सीएम विष्णुदेव साय शामिल हो सकते हैं। भिलाई में उनका दौरा तय माना जा रहा है। आयोजक दया सिंह को उन्होंने कहा है कि वे बाबा की बारात का हिस्सा बनने आएंगे। दया सिंह ने सीएम विष्णुदेव साय को आमंत्रण पत्र सौंपा है। कार्ड को देख सीएम साय ने प्रसन्नता जाहिर की और आयोजन की बधाई दी।

26 फरवरी को बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति की ओर से बाबा की बारात निकाली जाती है। यह आयोजन हर साल होता है यह 17वां वर्ष है जब हर साल की तरह इस वर्ष की भोले बाबा की बारात धूमधाम से निकल जाएगी।

Latest news
Related news