बलौदाबाजार। सुबह मॉर्निंग वॉक के दौरान हो रहे सड़क हादसों को रोकने बलौदाबाजार जिला पुलिस के द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पिछले दिनों सुबह-सुबह मॉर्निंग वॉक करने वालों के सांथ एक्सीडेंट की घटनाएं कुछ जिलों में हुई थी। इसके बाद इन घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने सुबह मार्निंग वॉक करते समय लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है। उन्होंने बताया कि सुबह यातायात एवं थानों के बल द्वारा नियमित रूप से मॉर्निंग वॉक करने वालों को एवं तेज रफ्तार से वाहन चलाने वालों को समझाइस दी जा रही है एवं नियमों का पालन नहीं करने वालों पर कार्यवाही भी की जा रही है। लोगों को सुबह के समय सावधानीपूर्वक सड़क मार्ग के नीचे चलने, रोड में व्यायाम नहीं करने हेतु दिया गया समझाइश दी जा रही है।
बताया गया सुबह काम पर जाने के लिए बस, सवारी गाड़ियों का इंतजार करते हुए रोड किनारे बैठने वाले लोगों को सड़क मार्ग से आवश्यक दूरी बनाकर बैठने के लिए कहा गया है।सड़क मार्ग के आजू-बाजू एवं किनारे पेड़ों पर रेडियम टिकली लगाई गई है। वही सड़क मार्ग के किनारे एवं नो पार्किंग क्षेत्र पर खड़े भारी वाहनों पर की गई ई-चालान की कार्रवाई की जा रही है। सीमेंट संयंत्र के ट्रांसपोर्टर, ड्राइवर के साथ बैठक कर यातायात नियमों का सख्ती से पालन करने हेतु दिया गया हिदायत दी गई है। भारी वाहन गुजरने वाले ग्रामों में सुबह टहलने, दौडने वाले लोगों से सावधानी बरतने के लिए ग्राम कोटवार के माध्यम से मुनादी भी कराई जा रही है।