26.2 C
Chhattisgarh
Sunday, September 15, 2024

2 लाख 6 हजार गबन करने वाला आरोपी गिरफ़्तार,,, आपरेशन विश्वास के तहत की गई कारवाई

भाटापारा। थाना भाटापारा शहर पुलिस द्वारा “ऑपरेशन विश्वास” के तहत अमानत मे खयानत के आरोपी को किया गिरफ्तार किया गया है। आरोपी प्राइवेट फाइनेंस कंपनी भाटापारा में काम करते हुए लाखों रूपयों गबन किया था।

बताया गया आरोपी सुपरवाइजर विधिवत एकत्रित की गई रकम ₹2,06,873 को ऑफिस में जमा ना कर स्वयं उपयोग कर लिया था। प्रार्थी प्रमेन्द्र पटेल निवासी ग्राम नरिया, डोंगरगांव राजनांदगांव ने घटना की शिकायत दर्ज कराई थी। ऑपरेशन विश्वास” के तहत थाना भाटापारा शहर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रकरण के आरोपी जयंत को रायगढ़ से पकडा गया तथा थाना भाटापारा शहर लाया गया, जिससे पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा उक्त तिथियों को शाखा में जमा करने वाली राशि को, शाखा में जमा न कर स्वयं उपयोग कर खर्चा करना बताया गया।

पूछताछ पर आरोपी जयंत उम्र 24 साल निवासी शंकर नगर वार्ड क्र. 02 रायगढ़ जिला रायगढ़ छ.ग. को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर किया गया, वहा से उसे जेल भेज दिया गया है।

Latest news
Related news