भिलाई 14 मार्च 2025। न्यू प्रेस क्लब ऑफ भिलाई नगर का होली मिलन समारोह बुधवार को न आकाशगंगा सुपेला गार्डन में आयोजित किया गया। भिलाई की पत्रकार बिरादरी के साथ जिले के सांसद विजय बघेल व विधायक रिकेश सेन शहर के लोकप्रिय चिकित्सा क डॉ सुधीर गांगेय , भिलाई एंन्सीलरी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष रतन दास गुप्ता की खास मौजूदगी में हास परिहास के बीच रंग गुलाल व फूल की पंखुडियों के साथ होली खेली गई। अथितियों के स्वागत सत्कार के साथ स्वरूचि भोज ने कार्यक्रम की गरिमा और बढ़ा दी।
न्यू प्रेस क्लब ऑफ भिलाई नगर का होली मिलन समारोह न हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। न कार्यक्रम में विशेष रूप से दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल, वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन, जोन अध्यक्ष राजेश चौधरी, डॉ सुधीर गांगेय, डॉ एस के शर्मा, डॉ व नवीन दारुका, बीएसपी एंसीलरी के अध्यक्ष रतन दासगुप्ता, एएसपी शहर सुखनंदन राठौर, सीएसपी भिलाई नगर सत्य प्रकाश तिवारी, आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।
प्रेस क्लब के अध्यक्ष टी सूर्याराव, महासचिव खिलावन सिंह चौहान सहित सभी पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों ने अतिथियों का ढोल बाजे के साथ अभिनंदन किया। होली मिलन समारोह कार्यक्रम में मंच संचालन वरिष्ठ उपाध्यक्ष जेएम तांडी ने किया।
कार्यक्रम के सफलतम आयोजन में उपाध्यक्ष कोमल धनेसर व के मोहन राव, सचिव रत्नाकर अल्वा व डीके साहू, कार्यालय सचिव रमेश भगत, सहसचिव सचिव संतोष मलिक, कार्यकारिणी सदस्य रमजान, सुनील चौहान, गौकरण निषाद, जयप्रकाश आर्य, अजित सिंह भाटिया व अनिल पंडा, वरिष्ठ पत्रकार अरविंद सिंह, योगेश गुप्ता, बीडी निजामी, सुधीर सिंह, उमेश निवल, रमेश गुप्ता, कमल शर्मा, राजेन्द्र गोस्वामी, अशोक पंडा, निर्मल साहू, सर्वेश सिंह, हरप्रीत भाटिया, रवि दहाट, निर्मल साहू, प्रवीराज श्रीवास्तव, चंद्रकांत श्रीवास्तव, योगेश वर्मा सहित सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।
कार्यक्रम के दौरान सांसद विजय बघेल ने सबसे पहले होली पर्व की सभी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि भिलाई की पत्रकार बिरादरी हमेशा अपनी कलम की धार दिखाती आई है। कार्यक्रम में मौजूद रहे वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने पूरी टीम को इस आयोजन के लिए बधाई दी। होली मिलन समारोह को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भिलाई -दुर्ग शहर सुखनंदन राठौर ने भी संबोधित करते हुए बधाई दी।
होली मिलन समारोह शांतिपूर्वक संपन्न होने पर क्लब के अध्यक्ष टी सूर्या राव एवं महासचिव खिलावन सिंह चौहान ने अतिथियों व सभी पत्रकारों का आभार जताया।
कार्यक्रम के सफलतम आयोजन में उपाध्यक्ष कोमल धनेसर व के मोहन राव, सचिव रत्नाकर अल्वा व डीके साहू, कार्यालय सचिव रमेश भगत, सहसचिव सचिव संतोष मलिक, कार्यकारिणी सदस्य रमजान, सुनील चौहान, गौकरण निषाद, जयप्रकाश आर्य, अजित सिंह भाटिया व अनिल पंडा, वरिष्ठ पत्रकार अरविंद सिंह, योगेश गुप्ता, ,बीडी निजामी, सुधीर सिंह, उमेश निवल, रमेश गुप्ता, कमल शर्मा, राजेन्द्र गोस्वामी, अशोक पंडा, निर्मल साहू, सर्वेश सिंह, हरप्रीत भाटिया, रवि दहाट, निर्मल साहू, प्रवीराज श्रीवास्तव, चंद्रकांत श्रीवास्तव, योगेश वर्मा सहित सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।