12.1 C
Chhattisgarh
Sunday, December 21, 2025

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में साप्ताहिक संरक्षा बैठक का आयोजन,,,महाप्रबंधक ने क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन योजना (भाग-2) का किया विमोचन

बिलासपुर, 30 जुलाई 2025। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा आज दिनांक 29 जुलाई 2025 को क्षेत्रीय मुख्यालय बिलासपुर में साप्ताहिक संरक्षा बैठक का आयोजन किया गया । इस अवसर पर रेलवे के महाप्रबंधक श्री तरुण प्रकाश ने क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन योजना (भाग-2) का विधिवत विमोचन किया गया ।

बैठक में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अपर महाप्रबंधक सहित सभी विभागों के प्रधान मुख्य विभागाध्यक्ष, प्रमुख अधिकारी एवं संबंधित कार्मिक उपस्थित रहे । महाप्रबंधक महोदय ने इस अवसर पर संरक्षा की प्राथमिकता और आपदा प्रबंधन में तत्परता की आवश्यकता पर बल दिया ।

क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन योजना (भाग-2) एक अत्यंत महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जो रेलवे में आपदा प्रबंधन की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल को दर्शाता है । इस दस्तावेज में आपातकालीन स्थितियों में संपर्क किए जाने वाले अधिकारियों, विभागों एवं सरकारी/गैर-सरकारी एजेंसियों की संपर्क जानकारी को समाहित किया गया है ।

इस नियम पुस्तिका का मुख्य उद्देश्य आपदा की स्थिति में त्वरित, सुव्यवस्थित और समन्वित कार्रवाई सुनिश्चित करना है, ताकि यात्रीगण एवं रेलवे कर्मचारियों की जान-माल की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा सके ।

Latest news
Related news