भिलाई 13 अप्रैल। मजदूर कांग्रेस और बीएमवाय केंद्रीय विद्यालय के तत्वावधान में डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134 वीं जयंती के अवसर पर बीएमवाय केंद्रीय विद्यायल में शनिवार को बाबा साहेब के जीवन चरित्र पर इंटर स्कूल परिचर्चा का आयोजन किया गया। इस परिचर्चा में जिले के 10 स्कूलों से करीब 50 से 60 छात्र- छात्राओं ने भाग लिया और अंबेडकर के जीवन, उनके संघर्षों, और समाज के प्रति उनके योगदान पर अपने विचार प्रस्तुत किए।
परिचर्चा में प्रतिभागियों ने डॉ. अंबेडकर के बचपन की कठिनाइयों, उनकी शिक्षा यात्रा, भारतीय संविधान निर्माण में उनकी भूमिका और दलितों व वंचित वर्गों के अधिकारों के लिए उनके संघर्षों पर प्रकाश डाला। कुछ छात्रों ने अंबेडकर के विचारों को आज के सामाजिक परिप्रेक्ष्य में भी प्रासंगिक बताया।
कार्यक्रम में मौजूद बीएसपी शिक्षा विभाग के डॉ शीतल चंद्र शर्मा ने अपने भाषण में डॉ. अंबेडकर को सामाजिक न्याय और समानता का प्रतीक बताते हुए युवाओं को उनके आदर्शों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। मजदूर कांग्रेस के मंडल समन्वयक डी विजय कुमार ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से न केवल डॉ. अंबेडकर के विचारों को नई पीढ़ी तक पहुंचने में मदद मिल रही है बल्कि युवाओं को सामाजिक समरसता और न्याय की दिशा में सोचने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है।
कार्यक्रम के अंत में सभी छात्रों को प्रमाणपत्र और सभी स्कूलों स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से रेलवे विधि अधिकारी मनोज नायर, बीएमवाय केंद्रीय विद्यालय प्रिंसिपल प्रभा मिंज, रेलवे स्कूल प्रिंसिपल डी लक्ष्मी, रेलवे स्कूल के शिक्षक डॉ. राजीव बलाई, रेलवे वेलफेयर इंस्पेक्टर निसार अहमद, बलवंत शर्मा,गणेश्वर राव, राकेश राय व संतोष रेड्डी, मौजूद थे।
7 छात्र पहुंचे फाइनल में
परिचर्चा में छात्रों को दो वर्गों में बांटा गया था। वर्ग ए में कक्षा 5वीं से 8वीं तक और वर्ग बी में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्र शामिल थे। कार्यक्रम में निर्णायक मंडल ने प्रतिभागियों की प्रस्तुति, तथ्यों की सटीकता और विचारों की अभिव्यक्ति के आधार पर मूल्यांकन किया। जिसमें सात छात्रों का चयन किया गया। ग्रुप ए से जेसिका जोसेफ, कीर्तना यादव, एल प्रांजुवल और ग्रुप बी से नायशा बीजू थॉमस, श्यामला बत्रा, प्रियांश राठौर और रश्मि मुदलियार शामिल हैं। इन छात्रों के बीच 14 अप्रैल को अंतिम प्रतियोगियों होगी।
इन स्कूलों के छात्र हुए शामिल
जिले के एमजीएम स्कूल, कृष्णा पब्लिक स्कूल, मानसरोवर विद्यालय, स्वामी आत्मानंद विद्यालय, भिलाई इस्पात विकास विद्यालय, रेलवे स्कूल बीएमवाय, बीएमवाय केंद्रीय विद्यालय, गंगोत्री विद्यालय, ज्योति विद्यालय, किंग्स एंड क्वीन स्कूल, श्री बालाजी विद्या मंदिर स्कूल रायपुर व जीएसआईआईटी स्कूल चरोदा के छात्र छात्राओं ने भाग लिया।