भिलाई। नवरात्रि पर्व के अवसर पर आज मेयर निर्मल कोसरे ने स्वच्छता मित्रों के साथ रेलवे इंस्टीट्यूट चरौदा में फुटबॉल मैदान की सफाई की। इसके अलावा SLRM सेंटर चरौदा एवं उमदा का निरीक्षण भी किया गया ।
इस अवसर पर चरौदा भिलाई 3 नगर निगम के मेयर निर्मल कोसरे, रेलवे मजदूर यूनियन रायपुर रेल मंडल संयोजक बी.डी. प्रसाद, भीम बोदलकर एवं स्वास्थ्य अधिकारी अश्विनी चंद्राकर, पार्षद मोहन साहू, एम. जानी सहित स्थानीय लोग मौजूद थे ।
