भिलाई । फोरलेन सड़क पर चरोदा में भी तीन जगहों को मिडिल कट के लिए चिन्हित करते हुए जिला व पुलिस प्रशासन ने सहमति प्रदान कर दी है। इसके लिए भाजपा के चरोदा मंडल अध्यक्ष ए गौरी शंकर ने एसडीएम भिलाई-3 महेश राजपूत एवं सीएसपी छावनी हरीश पाटिल को ज्ञापन देकर जनहित में मांग की थी। प्रशासन द्वारा लोगों की फोरलेन सड़क के दोनों ओर पैदल आवाजाही के लिए मिडिल कट दिए जाने की सहमति पर चरोदा वासियों में राहत देखी जा रही है।
कलेक्टर के आदेश पर जिला व पुलिस प्रशासन द्वारा फोरलेन सड़क के डिवाइडर पर पैदल चलने वालों की सुविधा के लिए छोड़े गए मिडिल कट को बंद किया जा रहा था। इससे चरोदा वासियों को कामकाज के सिलसिले में पैदल सड़क पार आने जाने में काफी अतिरिक्त दूरी तक करने की दिक्कत का सामना करना पड़ता। इसे देखते हुए चरोदा मंडल भाजपा अध्यक्ष ए गौरी शंकर के नेतृत्व में एसडीएम भिलाई-3 एवं सीएसपी छावनी को ज्ञापन सौंपा गया।
जिसके बाद पंचशील नगर, जैन मंदिर और बैंक के पास मिडिल कट छोड़े जाने की सहमति प्रदान की गई है। श्री गौरी शंकर ने बताया कि प्रशासन ने चरोदा के लोगों की दिक्कत को महसूस किया और फोरलेन सड़क पार करने के लिए तीन जगहों पर मिडिल कट देने का निर्णय लिया है। जनहित में लिए गए इस निर्णय का स्वागत है। ज्ञापन सौंपते समय महामंत्री परमजीत सिंह पूर्व पार्षद जी रामा रेड्डी डी वेंकट,अभय चौबे, प्रसून बेनर्जी, राजेश मौर्या, सुब्रत दास गुप्ता, ए वेंकटेशम , विनोद प्रसाद, आनंद टेम्बुरकर, गोल्डा, सौमिक दत्ता, रेहाना बेगम, दिलीप साहू सहित अन्य उपस्थित थे।