रायपुर। छत्तीसग़ढ में शराब घोटाले को लेकर भाजपा का पोस्टर वार सामने आया है। भाजपा ने x पर एक कार्टून पोस्ट कर पूर्व कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा है।
भाजपा ने सोशल मीडिया में पोस्ट कर सुकमा जिले के कांग्रेस भवन को शराब की बोतल में डूबा हुआ दिखाया है। भाजपा के द्वारा जारी कार्टून में पूर्व मुख्यमंत्री और एक मंत्री को भी दिखाया गया है। वहीं कार्टून में यह बताया गया है कि किस तरह से गिरोह ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी को शराब में डुबोकर खत्म कर दिया है।
विदित हो छत्तीसगढ़ में हजारों करोड़ के शराब घोटाले में हाल ही में ईडी ने सुकमा जिला स्थित कांग्रेस पार्टी के जिला कार्यालय को अटैच किया है। शराब घोटाले में कांग्रेस सरकार में आबकारी मंत्री रहे कवासी लखमा सहित कई लोग जेल में बंद हैं।
