रायपुर। जापान और दक्षिण कोरिया की यात्रा के बाद सीएम विष्णुदेव साय स्वदेश पहुंच गए हैं । दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय विमानतल पर सीएम श्री साय का आत्मीय स्वागत किया है। एक सर्वे रिपोर्ट में प्रदेश की जनता ने सीएम विष्णुदेव साय को लोकप्रिय सीएम साबित किया है, इसके लिए भी श्री साय को बधाई दी गई है।
दिल्ली एयरपोर्ट पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रबल प्रताप सिंह जूदेव और सीएम के राजनीतिक सलाहकार पंकज झा ने उनका स्वागत किया। सीएम विष्णुदेव साय आज शनिवार को दोपहर 2.40 बजे रायपुर पहुंचेंगे। विदेश यात्रा से वापसी के बाद सरकार, संगठन और भाजपा के कार्यकर्ता उनका यहां जोरदार स्वागत करेंगे। इसके लिए तैयारी की जा रही है।