रायपुर, 12, फरवरी 2025 । बीजापुर के नेशनल पार्क क्षेत्र में 9 फरवरी को सुरक्षाबलों द्वारा चलाए गए बड़े ऑपरेशन में 31 नक्सली मारे गए थे। इस अभियान में कई हथियार बरामद किए गए, लेकिन दुर्भाग्यवश हमारे 2 जवान शहीद हुए और जवान घायल भी हुए थे। आज उपमुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री विजय शर्मा घायल जवानों से मिलने निजी अस्पताल पहुँचे।
उन्होंने जवानों का हाल जाना और उनके अदम्य साहस की सराहना की। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आपकी वीरता और समर्पण से ही प्रदेश में नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई को मजबूती मिल रही है। पूरा प्रदेश आपके साथ खड़ा है।